Hindi Class Activity
June 27, 2024
नाटक-आधारित शिक्षण अधिगम का एक साधन और प्रभावशाली शिक्षण पद्धति है ।यह शिक्षण माध्यम विद्यार्थियों के बीच संचार के अंतराल को पाट सकता है, तथा कक्षा में विद्यार्थियों के बीच सार्थक वार्तालाप और अंतर्क्रिया का अवसर पैदा कर सकता है। नाटक संचार सिखाता है और कला के रूपों में, नाटक छात्रों के लिए कई अलग-अलग पहलुओं में एक-दूसरे को समझने का एक तरीका है! उनमें सहनशीलता की भावना भी विकसित होती है । इसी के अंतर्गत कक्षा सात के विद्यार्थियो द्वारा 'खिलौनेवाला' 'पाठ पर आधारित एक फेरीवाला गतिविधि करवाई गई,जिसका उद्देश्य फेरीवालो की जीवन शैली और उनके क्रियाकलापों का छात्रों को अनुभव करवाना है